ग्वालियर पुलिस द्वारा लगाई गई बेटी की बेटी*एसपी ग्वालियर ने मुरार अनुभाग के स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थानों का भ्रमण कर स्टूडेंट व टीचर्स से किया संवाद*🔴 *ग्वालियर पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों में जाकर बच्चों को महिला संबंधी अपराधों व महिला सुरक्षा के बारे में अभियान चलाकर जानकारी दी जा रही है।*🔴 *ग्वालियर पुलिस द्वारा लगाई गई बेटी की पेटी की उपयोगिता भी बताई जा रही है।*ग्वालियर। 24.07.2023 *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे)* द्वारा आज स्वयं *अति. पुलिस अधीक्षक(मध्य/यातायात) ग्वालियर श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे* व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मुरार अनुभाग में स्थित स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर का भ्रमण कर स्टॉफ व छात्राओं से संवाद किया और महिला संबंधी अपराध व महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। एसपी ग्वालियर ने स्कूल व कॉलेज के आसपास लगाई गई बेटी की पेटी को खुलवा कर देखा गया। इस अवसर पर सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला, डीएसपी यातायात श्री विक्रम सिंह कनपुरिया, थाना प्रभारी मुरार श्री संजीव नयन शर्मा एवं थाना प्रभारी थाटीपुर श्री विनय शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।एसपी ग्वालियर ने आज मुरार अनुभाग में स्थित जादौन कोचिंग थाटीपुर, एमएलबी गर्ल्स स्कूल मुरार, विजयाराजे कन्या महाविद्यालय मुरार तथा कन्या माध्यमिक विद्यालय थाटीपुर में जाकर स्कूल स्टॉफ व उपस्थित छात्राओं से चर्चा की और उन्हे बताया गया कि वह अपने आपको असुरक्षित महसूस न करें, आवश्यकता पड़ने पर ग्वालियर पुलिस तुरंत कार्यवाही के लिए तत्पर है। एसपी ग्वालियर के द्वारा छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में लगाई गई ‘‘बेटी की पेटी’’ के संबंध में जानकारी दी गई और कहा कि छात्राएं बिना किसी भय के अपनी शिकायतों को इस पेटी में डाल सकती है, उनकी पहचान को गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस आपकी मित्र है पुलिस से आपको डरने की जरूरत नहीं है, आप निर्भिक होकर अपनी शिकायत ‘‘बेटी की पेटी’’ में डाल सकती हैं। इस अवसर पर एसपी ग्वालियर ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थानों के आसपास लगातार भ्रमण करने के निर्देश भी दिये।एसपी ग्वालियर ने स्कूल-कॉलेज व कोचिंग स्टॉफ से चर्चा के दौरान कहा कि परिजनों व शिक्षकों को भी अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखना चाहिए, परिजनों व शिक्षकों के जागरूक होने पर बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं पर रोक लग सकती है। टीचर को भी स्टूडेंट की गतिविधियों से उसके परिजनों को अवगत कराते रहना चाहिए। पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल-कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों में जाकर बच्चों को महिला संबंधी अपराधों व महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जा रही है एवं बेटी की पेटी की उपयोगिता भी बताई जा रही है और जागरूकता संबंधी पम्पलेट भी वितरित की जा रही हैं।
Publisher Information
Contact
sawregwalior@gmail.com
9827344716
Madhvi Nagar, AB Road, Birla Nagar, Gwalior
About
Its weekly newspaper
Share this page
Email
Message
Facebook
Whatsapp
Twitter
LinkedIn